Sunday, 7 January 2018

व्यथा

लोग बहुत मिलते हैं
रास्ते भी बदलते हैं
हम पहले भी चलते थे
हम आज भी चलते हैं।

वजह

ये जरूरी नही कि मेरे शब्द क्या हैं!
मेरे शब्दों को वजह मिलना जरूरी है।

Saturday, 6 January 2018

Kadr

Kuch iss kadar kaha hai maine
Achha lage to kadr kijiyega
Raste par pada koi patthar
Musafir samajh kar rakh lijiyega
Rahi baat iss kadr ki jo
Shabd hai par amal jarur kijiyega
Nibhana ho jab kuch kabhi kahin
Rishton ki dor me isse bandh dijiyega

Monday, 18 September 2017

अश्क़

अश्क़ में घुल गया जो गम नहीं एक गुल था वो।
बह रहा था टिप टिप करके सूख गया गिरके मुझमें वो।।

Sunday, 5 February 2017

गुरूर

ग़ुरूर हो भी तो इतना की कुछ दिखाई न दे। देखना जब पड़ जाये खुदको तो दुनिया दिख जाए ख़ुद में।

कुछ पल

कट गयी जिंदगी खुशियों के इस मैखाने में।
कुछ पल तुझे हँसाने में दो पल याद कराने में।
बीत गया हर लम्हां यूँ जाने - अनजाने में।
दो पल तुझे हँसाने में फिर उस पल की याद दिलाने में।

जी कर भी जिया जाये कैसे सीखा हमने तुम्हीं से यह।
अँधेरा हो या अकेलापन दूर हो कैसे , सीखा हमने तुम्ही से यह।
तुम हो तो सब है वरना यह जिंदगी भी छोटी नजर आती है।
जिक्र होता है तेरा और दिल से मेरे आवाज़ आती है।